The month of Sawan has a special significance in Hinduism. The month of Sawan dedicated to Lord Shiva is going to start from 25th July, a Sunday. According to religious belief, those who sincerely worship Lord Shiva in the month of Sawan get freedom from sufferings. Along with this, the wishes of the devotees are also fulfilled by the grace of Lord Shankar. Monday of Sawan month also has special significance. This year a total of 4 Mondays will fall in the month of Sawan.Sawan 2021: Sawan Maas Me Bhagwan Shiv Ko Jarur Arpit Kare Yeh 1 Cheez.
हिंदू धर्म में सावन मास का विशेष महत्व है। भगवान शिव को समर्पित सावन का महीना 25 जुलाई, दिन रविवार से शुरू होने जा रहा है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, सावन के महीने में भगवान शिव की सच्चे मन से अराधना करने वालों को कष्टों से मुक्ति मिलती है। इसके साथ ही भगवान शंकर की कृपा से भक्तों के मन की मुरादें भी पूरी होती हैं। सावन मास के सोमवार का भी विशेष महत्व है। इस साल कुल 4 सोमवार सावन महीने में पड़ेंगे। इस साल सावन 22 अगस्त तक रहेगा। सावन 2021: सावन मास में भगवान शिव को जरूर अर्पित करें ये 1 चीज ।
#Sawan2021